मुजफ्फरनगर। पुरुष नसबंदी पखवाड़े में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को भी जनपद में दो पुरुष नसबंदी की गईं। जनपद में पखवाड़े में 18 पुरुषों की नसबंदी की जा चुकी हैं। मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पुरुष नसबंदी पखवाड़े में छठे स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह ने कहा समाज में भ्रांतियों के कारण पुरुष नसबंदी करवाने से हिचकिचाते हैं। नसबंदी से शारीरिक कमजोरी जैसी भ्रांतियों के कारण लोग इससे डरते हैं, इन सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए विभाग काम कर रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पुरुष नसबंदी पखवाड़े में छठे स्थान पर आ गया है। उन्होंने बताया पखवाड़े को लेकर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में कई टीम लगातार दस्तक देकर पुरुषों को प्रेरित कर रही हैं। जिले में अब तक 18 सफल पुरुष नसबंदी कराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया एएनएम पूनम चौधरी व आशा रंजना के सफल प्रयासों से बुधवार को भी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरी पर दो पुरुषों ने नसबंदी कराई।
डॉ. सतीश कुमार ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली पर बुधवार को ईंट भट्ठे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आईओ कुलदीप शर्मा व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार त्यागी ने ग्रामीणों तथा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को पुरुष नसबंदी के बारे में जागरूक किया। समाज सेविका बीना शर्मा ने बताया कि स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने में परिवार नियोजन सहायक है।