मेरठ। गोरखपुर में कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में वांटेड मुख्य आरोपी अभी तक हाथ नहीं आया है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने उठाया है। आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। गोरखपुर एसओजी की दो टीमों ने वेस्ट यूपी में डेरा डाला हुआ है।
गोरखपुर में बड़े कारोबारी विनय मिश्रा के घर में अगस्त 2022 को करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास की चोरी हुई थी। वारदात को लेकर आला पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। पुलिस ने हापुड़ के पसवाड़ा निवासी तंजीम को इस वारदात में ट्रेस किया। खुलासा हुआ कि तंजीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेकी की और इसके बाद चोरी अंजाम दी गई। आरोपी तंजीम ने मेरठ के हुमायूंनगर में किराये के मकान में पनाह ली हुई थी। इस सूचना पर बुधवार को गोरखपुर एसओजी की टीम ने मेरठ में दबिश दी। यहां लिसाड़ी गेट में दबिश दी गई, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। इसके बाद देररात पता चला कि आरोपी तंजीम खैरनगर में एक मकान में है। यहां भी दबिश के दौरान पुलिस टीम को गच्चा देकर आरोपी फरार हो गया। इसके बाद आरोपी की आखिरी लोकेशन मुजफ्फरनगर के खतौली में मिली। पूरे मामले में गिरफ्तारी के लिए एसओजी की एक टीम को खतौली भेजा गया, जबकि दूसरी टीम यहां मेरठ में ही डेरा डाले हुए है। इसी मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों आजाद और सलमान निवासी बाबूगढ़ को हिरासत में लिया गया है। हालांकि तंजीम की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।