बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी ही चार बेटियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन उसकी जान बच गई. वारदात के खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन महीने पहले आरोपी की पत्नी की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी. जिसके बाद उसके ससुराल वाले उसकी चारों बेटियों को अपने साथ ले गए. इसकी वजह से वो काफी डिप्रेशन में रहने लगा था. फिर उसने अपने ससुराल वालों के सामने प्रस्ताव रखा कि उसकी साली की शादी उससे करवा दी जाए. लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और शादी करवाने से इनकार कर दिया.
इसके बाद आरोपी अपनी चारों बेटियों को ससुराल से वापस अपने घर ले आया. देर रात उसने सभी मासूम बच्चियों को जहर दे दिया. फिर जब बच्चियां बेहोश हो गईं तो उसने सभी को एक वाटर टैंक में डाल दिया. इसके बाद उसने खुद भी जहर पी लिया. हालांकि शख्स को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बच गई.
बता दें कि आरोपी की पहचान पुखाराम के तौर पर हुई है. वो बाड़मेर के पोशल गांव में रहता है. उसने अपनी चारों बेटियों 8 साल की जिया, 5 साल की नोजी, 3 साल की लक्ष्मी और डेढ़ साल की वसुंधरा को जहर देकर मार दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.