नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से मात दी. इस मैच में पूरी दुनिया ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का गुस्सा देखा. मैच के आखिरी ओवर में एक गेंद को नो बॉल दिए जाने पर पंत भड़क गए थे. लेकिन इससे पहले राजस्थान की पारी के दौरान भी पंत अपनी ही टीम के एक खिलाड़ी से नाखुश नजर आए थे.

पंत की आखों में खटका ये खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी इस मैच में उनके लिए ही विलेन बन गया. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद थे. राजस्थान के खिलाफ खलील का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और उनको राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर मार लगाई. खासकर जोश बटलर और संजू सैमसन ने तो खलील की खूब कुटाई लगाई. खलील ने अपने 4 ओवरों में 11.75 की औसत से 47 रन दिए और उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिल पाया.

ऋषभ पंत हुए गुस्सा
दरअसल राजस्थान की पारी के दौरान खलील जोश बटलर के सामने गेंदबाजी कर रहे थे. तभी बटलर ने खलील को लंबे छक्के लगाना शुरू कर दिया. ये देख विकेटकीपिंग कर रहे पंत भी काफी नाराज दिखे और उन्होंने अजीब सा मुंह भी बना लिया. खलील के साथ मिलकर पंत ने बटलर को रोकने का एक प्लान तैयार किया था, लेकिन इसके बाद भी खलील को लगातार मार पड़ती रही. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से पंत बिल्कुल भी खुश नहीं थे.

दिल्ली को झेलनी पड़ी हार
IPL 2022 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक नो गेंद की वजह से दिल्ली के हाथ से मैच जीतने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई. दिल्ली की टीम ने अब 7 मुकाबलों में से 4 गंवा दिए हैं और वो 6 अंकों के साथ लीग टेबल में छठे पायदान पर हैं.