बालकराम निवासी एक युवक ने परिवार के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व बागपत निवासी एक महिला ने शादी कराने की बात कही। जिस पर परिजन तैयार हो गए। महिला ने एक लड़की दिखाने के बाद दो लाख रुपये पहले देने की बात कही। युवक ने महिला को दो लाख दे दिए।
इसके अलावा महिला ने अपने खाते में 25 हजार की नगदी और डालने की बात कही। 18 दिसम्बर को एक मंदिर पहुंच कर शादी का कार्यक्रम हुआ। शादी के बाद बिना फेरे लिए ही महिला ने कहा कि आज से ये तेरी पत्नी हो गई। शादी के अगले दिन से तीनों महिलाएं लगातार धमकियां देकर और पैसे मांग रही हैं।