मुजफ्फरनगर। दिल्ली के शिवाजी एंकलेव निवासी सनोज कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि खतौली के रहने वाले एक ज्योतिष से उनकी फोन पर बात हुई थी। ज्योतिष ने तंत्र विद्या के माध्यम से काम धंधे में तरक्की और घर में फैली बीमारियों को ठीक करने का भरोसा दिलाया। उसने तंत्र विद्या के नाम पर साढे़ चार लाख रुपये का खर्च बताया।
वह किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर खतौली कस्बे में जानसठ तिराहा पर पहुंचा। यहां पर ज्योतिष ने एक दुकानदार के घर से सामान लेने और रुपये देने की बात कहते हुए दयालपुरम स्थित मस्जिद के पीछे वाली गली में ले गया। वहां पर आए एक आदमी के पास से सामान लिया और रुपये देकर बातों में उलझा लिया।
तभी सिपाही की वर्दी में दो युवक मौके पर पहुंचे और ज्योतिष की तलाशी लेते हुए उसे थाने ले जाने की बात कहते हुए दूसरे रास्ते से ले गए। पीड़ित ने जब थाने आकर जानकारी की तो वहां पर कोई भी ज्योतिष बंद नहीं था। उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।