मुजफ्फरनगर। पेट्रोल पम्प पर लूट की झूठी सूचना एसपी सिटी विजयवर्गीय, सीओ सदर विधायक छपार पुलिस मौके पर पहुंची सेल्समैन से लूटेरों के नाम पूछकर मौके बुलाया गया। मामला मामूली झगड़े का निकला।
शनिवार की रात्रि बरला बसेड़ा मार्ग के तेजलहेडा चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन गुल सनव्वर निवासी गांव तेजलहेडा ने पीआरवी को सूचना देते देते हुए बताया कि गांव के ही तीन युवक विशाल, बिजेंद्र वह एक अन्य युवक बाइक से आते और पेट्रोल डलवा लिया रुपये मांगने पर उससे मारपीट कर आठ हजार रुपए लूट लिये। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी विजयवर्गीय, सीओ सदर कृष्ण बिश्नोई वह छपार पुलिस मौके पर पहुंची और गांव तीनों युवकों को बुलाकर पूछताछ की मामला फर्जी होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि मामले का समझौता करा दिया गया।