यूपी पुलिस कर्मियों के बच्चों में छिपा क्रिकेट का टेलेंट निखारने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दी जाएगी। 24घंटे की पुलिस ड्यूटी के दौरान बच्चों की उचित देखभाल के मामले में पिछड़ने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों को अब क्रिकेट के मामले में उचित प्लेटफार्म मिलने जा रहा है। इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव ने पहल करते हुए जिले में पुलिस क्रिकेट एकेडमी की स्थापना कर शुक्रवार को पुलिस लाइन में उसका उद्घाटन किया।
SSP अभिषेक यादव के प्रयास से मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट एकेडमी का गठन किया गया है, जिसमें यूपी के पूर्व रणजी खिलाड़ी तथा टैलेंट हंट चयन समिति के सदस्य इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। एकेडमी का उद्देश्य बड़े बच्चों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्लेटफार्म उपलब्ध कराना रहेगा।
मुजफ्फरगनर पुलिस क्रिकेट एकेडमी में राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए जिले में तैनात इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि विश्वजीत सिंह उप्र. के पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं तथा टैलेंट हंट चयन समिति के सदस्य भी हैं।
एसएसपी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 3 कोच (बैंटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग व फिटनेस) नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह की देखरेख में कोच बच्चों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। एकेडमी सुचारू रूप से बच्चों को प्रशिक्षित करती रहे इसके लिए भविष्य में मामूली शुल्क भी तय कर दिया जाएगा।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि क्रिकेट एकेडमी में 07-12 वर्ष एवं 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों का अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 07-12 वर्ष के बच्चों को बेसिक प्रशिक्षण तथा 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रदेश के किसी भी जनपद के बच्चे एकेडमी में प्रतिभाग कर सकेंगे। जनपद में हॉस्टल व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी (सीमित संख्या में)। एसएसपी ने बताया कि आवश्यकता अनुसार एकेडमी में पुलिस कर्मियों के बच्चों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा। शुरुआत में 22 बच्चों से प्रशिक्षण प्रारंभ करा दिया गया है।