मुजफ्फरनगर. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने गांधी कालोनी में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से बनने वाली पचेंडा रोड का शुभारंभ किया। इस मार्ग पर करीब 11 लाख रुपये की लागत आएगी। गांधी कालोनी पहुंचकर नारियल फोड़ कर सड़क के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ हुआ।
राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए तत्पर हैं। क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर सभासद प्रेमी छाबड़ा, विवेक चुघ, सुखदर्शन बेदी, अमरजीत सिडाना, अनिल धमीजा, बंटी छाबड़ा, पवन अरोरा व अमित पटपटिया आदि मौजूद रहे।