गांव बड़ौदा में होली पर दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला कर आठ सदस्यों को घायल कर दिया था, जबकि परिवार की दो नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी की थी। पीड़ित परिवार द्वारा मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचाने के बाद ही मुकदमा दर्ज हुआ। कोतवाली बुढ़ाना के गांव बड़ौदा में दबंगों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के आठ सदस्यों पर हमलाकर उन्हें गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। अब पुलिस हरकत में आई ओर घटना के दो सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज की।