
एटा. उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में एक दूल्हा सजधज कर अपनी दुल्हानिया लेने के लिए पहुंचा था लेकिन मंडप में कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे की विदाई दुल्हन के साथ नहीं बल्कि पुलिस के साथ हुई. जो भी शख्स बारात में शामिल हुआ था वह दूल्हे की करतूत जानकर हैरान था. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जहां दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एटा में धोखे से शादी रचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शादी रचाने वाले दूल्हे और दूल्हे के पिता सहित बारातियों को दुल्हन के परिजनों ने बंधक बना लिया. जानकारी के अनुसार दूल्हा कपिल कुमार पहले से 2 बच्चों का बाप था, लेकिन दूल्हा और उसके परिजन ये बात छुपा कर दूसरी शादी कर रहे थे.
दुल्हन शिल्पी यादव ने ऐसे धोखेबाज दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया और दूल्हे को जेल भेज दिया है.
हम आप को बता दें कि ये पूरा मामला जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड़ के दाखवानी गेस्ट हाउस का है. जहां बुलंदशहर के स्याना गांव से बारात आई थी. बताया जाता है कि दुल्हन के परिजनों ने बड़े धूम धाम से बारात का स्वागत किया, लेकिन उसके बाद दुल्हन के परिजनों को पता चला कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है.
तभी दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया और उसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पुलिस ने दुल्हन के भाई की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
धमाकेदार ख़बरें
