बरेली। यूपी में एक युवक को सब्जियों को पेशाब से धोकर बेचता हुआ पकड़ा गया। लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जनकपुरी इलाके का है। जहां युवक द्वारा सब्जियों को पेशाब से धोकर बेच रहा था। कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। जिससे वह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। उसके बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो देखने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने थाना प्रेम नगर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ता थाने के पास इकट्ठा हो गए. फिर घटना की गंभीरता को समझते हुए आरोपी से पूरी जानकारी ली गई. आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. इतना ही नहीं आरोपी सब्जी विक्रेता ने कैमरे पर कान पकड़कर माफी भी मांगी. वहीं, हिंदू जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि ये सोची-समझी साजिश भी समाज में घृणा का भाव जगाने के लिए हो सकती है. पुलिस को तत्काल में ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके इनके साथ देने वाले लोगों को भी चिन्हित करना चाहिए.