मुज़फ्फरनगर। जनपदवासियों के लिए कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर हैं। बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज में 20 हजार लीटर ऑक्सीजन की क्षमता के कैप्सूल का शुभारंभ होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में ओर अधिक मरीजों को उपचार मिल सकेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने आज बेगराजपुर मेडिकल कालेज में लिंडे कंपनी के सहयोग से लगाए गए 20 हजार लीटर ऑक्सीजन की क्षमता के कैप्सूल का शुभारंभ किया गया। उन्होने कहा कि इस कैप्सूल के लगने से मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन युक्त अतरिक्त बेड लगाए जा सकेंगे, जिससे ओर अधिक कोरोना मरीजों को उपचार मिल सकेगा।