मेरठ जनपद में सोमवार देर रात गढ़ रोड स्थित रेड कॉरपेट मंडप में किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह दिन निकलते ही परिजनों ने रोड जाम कर हंगामा कर दिया। इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कई घंटे तक जाम लगाए रखा। वहीं, मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

इसके बाद एसपी देहात भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन, परिजन कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे। उधर, सूचना मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाया। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि प्रियंका गांधी से बात करेंगे और कार्रवाई के लिए शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने परिवार से कहा कि बच्ची को इंसाफ दिलाकर रहेंगे।

वहीं हंगामे के दौरान मृतक किशोरी की मौसी बेहोश हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

बता दें कि रेड कॉरपेट मंडप में सोमवार रात हुई वारदात के बाद मंगलवार यानी आज दूसरी शादी की तैयारी चल रही थी। वहीं जांच के लिए मौके पहुंची पुलिस ने जैसे ही बताया कि मंडप पर सील लगने की कार्रवाई होने वाली है तो वहां काम कर रहे हलवाइयों ने पीछे के रास्ते से सारा सामान निकाल कर बाहर रख दिया।
विज्ञापन

बताया गया कि रेड कॉरपेट मंडप में आज रात को के. ब्लॉक शास्त्रीनगर के रामभूल गिरी की बेटी की शादी होनी थी लेकिन, पुलिस ने मंडप बंद करा दिया। पुलिस ने फिलहाल मंडप पर ताला लगा दिया है। जल्द ही इस मंडप पर सील लगाई जा सकती है। रामभूल यूपी पुलिस में दरोगा है और मुजफ्फरनगर तैनात हैं। उन्हीं के नाम से मंडप बुक था। परिवार के लोगों ने मंडप पर एक बड़ा बोर्ड लगवाया है ताकि मेहमान यहां से सही जगह पहुंच सकें। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी संदेश भेज रहे हैं।

वहीं शादी कार्यक्रम रद्द होने के बाद शास्त्रीनगर के परिवार में खलबली मच गई। परिजनों ने बताया कि सरधना से आज बरात आनी थी, लेकिन रात की घटना के कारण मंडप को बंद करा दिया गया। इस मंडप का पूरा खर्च 1.3 लाख तय हुआ था, जिसके उन्होंने 50 हजार एडवांस जमा कर दिए थे। अब उन्होंने ढाई लाख में दूसरा मंडप किया गया है। बताया गया कि निशा गोस्वामी की शादी रिठाली, सरधना निवासी मोहित से होनी थी। मोहित भी पीएसी में तैनात है।
विज्ञापन

मेरठ में गढ़ रोड स्थित एक मंडप में सोमवार देर रात शादी समारोह में आई दूल्हे की भांजी से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बरातियों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई की। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक रवि बालियान शामली का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम गढ़ रोड स्थित मंडप में चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे की भांजी लापता हो गई।

परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की तो वह मंडप के एक कमरे के बाथरूम में मृत मिली। लड़की के पास नशे में धुत एक युवक मिला। युवक के साथ मारपीट की गई, वह बेहोश हो गया था। शोर मचाने पर बराती और घराती वहां पहुंच गए। लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर मिलते ही शादी समारोह में खलबली मच गई। वहीं मामला अभी शांत नहीं हुआ है परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।