जानकारी के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम गढ़ रोड स्थित मंडप में चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे की भांजी लापता हो गई।
परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की तो वह मंडप के एक कमरे के बाथरूम में मृत मिली। लड़की के पास नशे में धुत एक युवक मिला। युवक के साथ मारपीट की गई, वह बेहोश हो गया था। शोर मचाने पर बराती और घराती वहां पहुंच गए। लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर मिलते ही शादी समारोह में खलबली मच गई। वहीं मामला अभी शांत नहीं हुआ है परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।