नई दिल्‍ली. भारतीय टीम को अब 17 मार्च से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरना है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में पहले ही टीम इंडिया 2-1 से कब्‍जा कर चुकी है. अब आईपीएल से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने 50 ओवरों के प्रारूप में अंतिम चुनौती है.

भारतीय टीम की कामन रोहित शर्मा के कंधों पर है. वहीं, स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का नेतृत्‍व करेंगे. सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के साथ ही हार्दिक पंड्या की भी भारतीय टीम में वापसी हो रही है. वो सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के उपकप्‍तान भी हैं.

टीम इंडिया में वनडे सीरीज के दौरान एक इनकम टैक्‍स इंस्‍पेक्‍टर भी खेलता हुआ नजर आएगा. यह इंस्‍पेक्‍टर ऑस्‍ट्रेलिया के एक एक बल्‍लेबाज का हिसाब किताब क्‍लीयर कर देगा. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भी इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क हो गई है. वो टीम का हिस्‍सा बने इस ऑफिसर की काबिलियत से अच्‍छी तरह से वाकिफ है.

युजवेंद्र चहल 72 टेस्‍ट मैचों में कुल 121 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन छह विकेट के नुकसान पर 42 रन रहा. यह कीर्तिमान उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए ही बनाया था. करियर में चहल दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. यह दोनों ही कारनामें उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ किए हैं.

कप्‍तान रोहित शर्मा को भी युजवेंद्र चहल की अहमियत के बारे में अच्‍छे से पता है. युजी के अलावा स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर स्‍क्‍वाड में मौजूद हैं. (AP)