मुजफ्फरनगर। आयकर अधिकारी की कार की डिग्गी खोलकर ब्रीफकेस चोरी कर लिया गया। ब्रीफकेस में कीमती कपडे़ और 35 हजार रुपये रखे थे। दो जुलाई की इस घटना की रिपोर्ट 13 जुलाई की रात थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई गई है।

मेरठ रोड आयकर कॉलोनी में रहने वाले आयकर अधिकारी मोहम्मद इरशाद ने दर्ज कराई रिर्पोर्ट में बताया कि दो जुलाई को उन्हें किसी कार्य से बाहर जाना था। इसी के चलते उन्होंने एक ब्रीफकेस में परिवार के सदस्यों की कीमती कपडे़ और 35 हजार रुपये रखे थे। रास्ते में उन्हें याद आया कि वे अपनी दवाई घर ही भूल गए। उन्होंने अपने बेटे को दवाई लाने के लिए कहा और कार घुमाकर नुमाइश कैंप के सामने पार्क के पास लाकर खड़ा कर दिया। वह दवाई लेने के लिए चले गए।

वापस आने पर जैसे ही वह कार में बैठे तो उन्हें तीक्ष्ण गंध आई। नीचे उतर कर देखने पर पाया कि कार के बोनट पर केमिकल पड़ा था। इसी बीच एक युवक वहां आया और कुलेंट लीक होने की बात कही। इरशाद के मुताबिक वे बोनट खोलकर देखने लगे तो युवक ने स्टेरिंग के पास से लॉक खोलकर डिग्गी खोल ली और उसमें रखा ब्रीफकेस चोरी कर लिया। मिस्त्री को बुलाने पर पीड़ित को ब्रिफकेश चोरी का पता चला। 13 जुलाई को तहरीर देकर रात में मुकदमा दर्ज कराया है।