दिसंबर में मौसम भी रंग बदल रहा है कभी कोहरा तो कभी ठंडी हवा से लोग हलकान हो रहे है। रात दिन चल रही शीतलहर से जनपद में ठंड बढ़ गई है। हालंकि इससे वातावरण साफ-सुथरा होने से प्रदूषण से भी लोगों को थोडी रहात जरूर मिली है। लेकिन अभी दो दिन से रात के समय हवा चलने से तापमान लगातार डाउन होने से बुजुर्गों व बच्चों को परेशानी हो रही है।
बुधार को सुबह से ही तेज धूप निकलने से वातावरण साफ रहा। लेकिन रात दिन हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। दिन भार लोगों को शीत लहर चलने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। बल्डप्रेसर व बाय रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हवा ठंडी होने के चलते लोगों को हाथ पैरों में दर्द की शिकायतें हो रही हैं। वहीं जिला पुरुष अस्पताल में ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। प्रतिदिन 15 सौ से 2000 मरीज ओपीडी पर आ रहे है। लेकिन ठंड बढ़ने से बुजुर्गों व बच्चों भी बीमार पड़ रहे है। मौसम के बदलाव के चलते आम जन जीवन पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ठंडी हवा चलने से लोग दिन के समय भी गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। शहर और देहात में सुबह के समय ठंड बढ़ रही है। वही किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।