अहमदाबाद। भारत ओर पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला हो तो लोग सांसें थामकर उसे देखते हैं। मैच के दौरान सबसे ज्यादा दबाव होता है खिलाडियों पर। ऐसे ही एक्साईटमेंट के बीच विराट कोहली गलत जर्सी पहन मैदान पर उतर आए।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जा रहा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का एक्साइटमेंट पूरी दुनिया में है और इस एक्साइटमेंट के बीच विराट कोहली गलत जर्सी पहनकर खेलने उतर गए।
दरअसल टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की जो जर्सी है, उसमें कंधे पर तिरंगा है। पहले जर्सी में यह तीन सफेद रंग की पट्टियां थीं। विराट कोहली जब नैशनल एंथम के लिए मैदान पर आए, तो वह पुरानी वाली सफेद पट्टियों वाली जर्सी पहनकर खेलने उतर गए थे।
विराट कोहली इसके बाद कुछ देर उसी जर्सी में भी फील्डिंग करते दिखे, हालांकि बाद में उन्होंने तिरंगे वाली जर्सी बदल ली थी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों मैच जीते हैं।