10 फ़रवरी 2023 को आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. दक्षिण अफ़्रीका की मेजबानी में ये आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण होगा.
महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2009 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था. साल 2012 तक इसमें टीमों की संख्या आठ थी, जिसे 2014 में बढ़ा कर 10 कर दिया गया.
महिला टी20 वर्ल्ड कप के सात संस्करण 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, और 2020 में आयोजित किए जा चुके हैं.
2022 में कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पाया था.
अब इस वर्ल्ड कप में दो और नई टीमें बांग्लादेश और आयरलैंड को शामिल किया गया है.
इस महिला टी20 वर्ल्ड कप की 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें रखी गई हैं.
भारत ग्रुप- 2 में है, जहां उसके साथ इंग्लैड, वेस्ट इंडीज़. पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें हैं.
टीम रैंकिंग
टीम रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है तो इंग्लैड दूसरे पायदान पर.
तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड की महिला टीम है और भारतीय टीम की रैंकिंग चौथी है.
दक्षिण अफ़्रीका पांचवे, वेस्ट इंडीज़ छठे और पाकिस्तान सातवें पायदान पर है.
वहीं श्रीलंका आठवें, बांग्लादेश नवें और आयरलैंड 10वें स्थान पर है.
भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की नज़र इस वर्ल्ड कप पर होगी. हालांकि भारत अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका के बीच केप टाउन में खेला जाएगा.
दूसरा मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच होगा. वहीं 11 फ़रवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी.
इसके बाद आएगा भारत और पाकिस्तान के दर्शकों का बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला यानी 12 फ़रवरी को केपटाउन में खेला जाने वाला भारत-पाक महिला टीमों का मुक़ाबला.
इसी दिन केपटाउन में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच भी मैच खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का पहला सेमीफ़ाइनल 23 फ़रवरी को, तो दूसरा सेमीफ़ाइनल 24 फ़रवरी को होना है.
वहीं केपटाउन में इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 26 फ़रवरी को खेला जाना है. आईसीसी ने फ़ाइनल मैच के लिए 27 फ़रवरी की तारीख़ को (अपरिहार्य स्थिति में) रिज़र्व रखा है.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे.
रिज़र्व खिलाड़ीः मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.
भारतीय टीम
इमेज स्रोत,GETTY IMAGES
इमेज कैप्शन,
भारतीय टीम
खिलाड़ियों की रैकिंग
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
पॉडकास्ट
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)
देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम.
25 जनवरी 2023 को आईसीसी ने भारतीय महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह को आईसीसी इमर्जिंग विमेंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना.
भारतीय टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह,ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैपसे और भारत की ही याशिका भाटिया को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इमर्जिंग विमेन्स प्लेयर ऑफ़ द ईयर बनीं.
हालांकि व्यक्तिगत रैंकिंग की बात करें तो एमआरएफ टायर/आईसीसी वीमेन टी-20 रैंकिग (25 जनवरी) के मुताबिक़ इस लिस्ट में रेणुका सिंह गेंदबाज़ों के बीच सातवें पायदान पर हैं.
महिला गेंदबाज़ों में टॉप पर इंग्लैंड की सोफ़ी एक्लेस्टोन हैं तो दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की ही सारा ग्लेन हैं. वहीं इस लिस्ट में रेणुका से ऊपर तीसरे पायदान पर दीप्ति शर्मा टॉप रैंकिंग भारतीय महिला क्रिकेटर हैं तो टॉप-10 में रेणुका से नीचे 9वें पायदान पर स्नेह राणा मौजूद हैं.
बैटर में ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैग्रा शीर्ष पर हैं तो भारत की स्मृति मंधाना तीसरे और शेफाली वर्मा आठवें स्थान पर हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ स्मृति मंधाना से भी वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
जानकारों की नज़र में 26 वर्षीय स्मृति को भविष्य में भारतीय महिला टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.
स्मृति मंधाना से क्रिकेट प्रशंसक इस वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगा रहे हैं.
वहीं ऑल राउंडर की रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर शीर्ष पर हैं तो भारत की दीप्ति शर्मा तीसरे पायदान पर हैं.
भारत के लिए ये वर्ल्ड कप काफ़ी अहम है क्योंकि अब तक भारतीय टीम कभी चैंपियन नहीं बनी है. हालांकि 2020 में भारत फ़ाइनल तक पहुंचा था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सर्वाधिक पांच बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीती है.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: टूर्नामेंट में भले बने कई स्टार, लेकिन जलवा तो फ़ातिमा का है
महिला आईपीएल का आगाज़
भारत में इस साल मार्च में पुरुषों के आईपीएल की तरह महिला आईपीएल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए मीडिया राइट्स भी बेचे जा चुके हैं.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वीमेन आईपीएल के मीडिया अधिकार वायाकॉम 18 को 951 करोड़ रुपये अगले 5 साल के लिए बेचा गया है.
महिला आईपीएल की शुरुआत को जय शाह महिलाओं के उत्थान की ओर बड़ा कदम मानते हैं.
वहीं महिलाओं के आईपीएल की 5 टीमों के लिए कुल 4669 की बोली लगी है. सबसे महंगी टीम अहमदाबाद को अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.
इसके अलावा मुंबई को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में, बेंगलुरु को रॉयल चैलेजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये में, दिल्ली को जेएसडब्लू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये में जबकि लखनऊ को कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, “क्रिकेट के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि WPL की शुरुआती बिडिंग ने मेन्स आईपीएल के 2008 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. विजेताओं को बधाई, हमें इस नीलामी से 4669.99 करोड़ मिले हैं. महिला क्रिकेट के लिए ये एक क्रांति की शुरुआत है और ये न सिर्फ़ महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरे खेल परिवार के लिए एक बदलाव की शुरुआत है.”
महिला आईपीएल की शुरुआत से युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने की उम्मीद है. नए खिलाड़ियों को इस लीग के जरिेए पहचान मिलने और महिला क्रिकेट को पुरुष किक्रेट के बराबर लाने की कोशिश होगी.