नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. कप्तान बाबर आजम और रिजवान को अर्शदीप ने आउट कर पाकिस्तान को मुसीबत में पहुंचा दिया है. बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और पंत को शामिल नहीं किया गया है. अश्विन और अक्षर पटेल भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. . बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था. दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं. रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के लिये यह एक आम मैच है लेकिन दोनों देशों के लाखों क्रिकेटप्रेमियों के लिये ‘ बस यही’ मैच है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत को 5 में जीत मिली है और एक मात्र मैच में पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान का सामना दो बार एशिया कप में हुआ था जिसमें भारत को एक और पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली थी. लाइव स्कोर

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटीकपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह