मुजफ्फरनगर। शहर में भीषण गर्मी में दिन में लगातार आठ घंटे बिजली नहीं आने से मुश्किलें खड़ी हो गई। दिनभर बिजली के कट लगते रहे। दो दिन से विद्युत आपूर्ति के यही हालात होने से आम आदमी रात में नींद भी पूरी नहीं कर पा रहा है।
शहर में विद्युत आपूर्ति टाउन हाल, महावीर चौक, नुमाईश कैंप, गांधी कालोनी रोड, शामली रोड और रूडकी रोड बिजली घर से होती है। एक सप्ताह पूर्व आई आंधी में गांधी कालोनी और पचेंडा रोड के खंभे अधिक संख्या में उखड़ गए थे और अभी तक ये ठीक नहीं हो पाए हैं। इन क्षेत्रों की बिजली की आपूर्ति नुमाइश कैंप के बिजली घर से हो रही है। नुमाइश कैंप के क्षेत्र के लोगों की आपूर्ति को टाउन हाल से जोड़ा गया है। पूरे शहर में इसी तरह एक दूसरे बिजली घर से जोड़कर एक सप्ताह से आपूर्ति हो रही है।
गर्मी बढ़ जाने से बिजली घरो पर लोड बढ़ गया है। तार टूटने और ट्रांसफार्मर फुकने की घटनाएं लगातार हो रही है। दिन में तार टूटने से 12 बजे पूरे शहर की बिजली गायब हो गई। शाम को आठ बजे तक पूरा शहर बिना बिजली के परेशानी झेली। लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली के बारे में जानकारी ले रहे हैं। अधिकारी आम जनता को कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं। लोगों का गर्मी में अपने ऑफिस और घरों में बैठना मुश्किल हो गया है। बिजली की अत्यधिक कटौती से आम आदमी के इनवर्टर जवाब देने लगे हैं। हालात यह है कि अधिकतम घरों में इन्वर्टर बोल गए हैं। ऐसे हालात में बिना पंखे के घर में बैठना मुश्किल हो गया है।
अधिशासी अभियंता नगर अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि गांधी कालोनी और पचेंडा रोड के बिजली घरों को नुमाइश कैंप से जोड़ने के कारण यह स्थिति बनी है। गांधी कालोनी की लाईन शनिवार में सुबह से चालू हो जाएगी। शहर के लोगों को बिजली कटौती की समस्या से निजात मिल जाएगा।