मुजफ्फरनगर। जनपद में सोशल मीडिया पर एक दरोगा द्वारा देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के साथ अभद्रता और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो सिखेड़ा देसी शराब के ठेके का बताया जा रहा है। जिसमें सिखेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ठेके पर जाकर वहां तैनात शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट और अभद्रता करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए। इस मामले का मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया और सीओ नई मंडी को मामले की जांच के आदेश दिए।

सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि वायरल वीडियो 1 दिन पूर्व की है जहां कुछ पुलिसकर्मियों के साथ दरोगा अशोक कुमार ने ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन के साथ पहले तो गुंडागर्दी करते हुए अभद्रता की फिर मारपीट की और उसके बाद शराब की 2 पेटी उठाकर ठेके से चला गया। इस मामले में पीड़ित देसी शराब के ठेके के सेल्समैन में दरोगा के खिलाफ एक लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए है।