मुजफ्फरनगर में गंग नहर पटरी मार्ग पर सठेड़ी के निकट एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में इनोवा कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। यह हादसा करीब सुबह चार बजे हुआ। ये लोग जयपुर से हरिद्वार जा रहे थे।

रतनपुरी क्षेत्र में सठेड़ी के पास गंग नहर पटरी मार्ग पर इनोवा कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में इनोवा चालक कृपाल (45 वर्ष) पुत्र मालाराम निवासी ओम शिव कॉलोनी जयपुर की मौत हो गई, जबकि कार सवार शिवकुमार गोस्वामी पुत्र केडी गोस्वामी और आशीष गोस्वामी पुत्र प्रकाश गोस्वामी निवासी जयपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को खतौली अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया कि कार सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए जयपुर से हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।