मुजफ्फ़रनगर। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने ई-बस सेवा के संचालन को बस स्टैंड के लिए
जगह चिह्नित किए जाने के लिए गांव साहवली और शेरनगर का निरीक्षण किया। इलेक्ट्रिक बसों के लिए मुजफ्फरनगर सिटी का चयन हुआ है।
भारत सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर को इलेक्ट्रिक बस संचालन के लिए चिह्नित किया गया है, जिसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने ई -बस सेवा बस स्टैंड के लिए मुजफ्फरनगर सिटी के साहवली और शेरनगर गांव में बस स्टैंड के लिए जगह का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन ने बताया कि गत दिवस नगर विकास विभाग के द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अवगत कराया गया था कि ई बस संचालन के लिए नगर के निकट बस स्टैंड की जगह चिह्नित किया जाना है, उसी के संदर्भ में निरीक्षण किया गया है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी कार्यालय एवं जब्त वाहनों के रखने को जगह की मांग की गई थी उसके संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है। इलेक्ट्रिक बस स्टैंड के लिए जगह के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा व तहसीलदार संजय सिंह सहित राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।