मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार वायरल बुखार व डेंगू के मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं। जिसकी रोकथाम को लेकर स्वाथ्य विभाग की टीम शहर व देहात क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही है। जिला अस्ताल के डेंगू वॉर्ड में अभी भी 3 मरीज भर्ती है। सभी को सीएमएस द्वारा मच्छरदारी दी गई है। ताकि अन्य मरीजों को डेंगू से बचा जा सके। इसके अलावा पुरूष-महिला व बच्चा वार्ड में भी मरीजों की भारमार है। जिला अस्पताल में मरीजों को मिल रही व्यावस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण किया।
शनिवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही मरिजों की भारी भीड़ रही। पर्ची काउंटर पर भी भारी भीड देखने को मिली। पुरूष हो या महिला वार्ड सभी मरिजों से फूल है। यही हाल बच्चा वार्ड का भी है। निजी अस्पतालों में भी वायरल व डेंगू के मरीजों की भारमार है। जनपद में शहर से लेकर गांव तक हर तरफ बुखार से लोग पीडित है। मौसम भी तेजी से बदल रहा है। जिसके चलते सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है। और दोपहर के समय तेज धूप होने से लोग बीमार पड रहे है। लोगों को सर्दी-जुकाम, नजला, बुखार आदि मौसमी बिमारीयों ने घेर रखा है। गांव में झोला छाप डाक्टरों की चांदी कर रही है। गांव में गली मौहल्लों में ओने पोने दाम पर लोकल दवाईंया देकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर और देहात में कुछ मानक के विरूद्ध चल रहें अस्पतालों पर कार्रवाई कर सील कर दिए थे। अभी सरकरी अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीजों की भारी भीड़ है।