मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद जिला प्रशासन ने संस्थानों में आग बुझाने के इंतजाम परखने शुरू कर दिए हैं। सरकारी और निजी संस्थानों में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। दमकल विभाग ने एक दर्जन से अधिक मामलों मेें नोटिस जारी किए हैं।

सहारनपुर, बिजनौर में पटाखा फैक्टरी व तीन दिन पहले दिल्ली के मुंडका इलाके की एक प्लास्टिक फैक्ट्ररी में आग लगने के बाद दमकल विभाग जागा। जिले में दमकल विभाग अधिकारियों ने टीम बनाकर सरकारी कार्यालय, औद्योगिक क्षेत्र, हैजार्ड भवन, होटल, माल, सिनेमा हाल, खतरनाक फैक्टरी आदि व निजी भवनों की जांच पड़ताल शुरू की है। तीन टीम इस कार्य में जुटी है। भवनों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सबसे ज्यादा हालात खराब सरकारी कार्यालयों के हैं। व्यापारियों व औद्योगिक संस्थानों को आदेश जारी करने वाले अधिकारी ही अपने यहां आग से बचाव वाले उपायों का पालन नहीं कर रहे हैं। विकास भवन सहित अधिकांश सरकारी कार्यालयों में आग बुझाने वाले संयंत्र नहीं लगे हैं। दमकल विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किए है। दमकल विभाग के मुताबिक जिले में 15 मीटर से ज्यादा ऊंचे अंसारी रोड व जानसठ रोड पर दो निजी भवन हैं। वहां पर व्यवस्था सही नहीं हैं। वैसे कुल 12 में से नौ भवन बन कर तैयार हैं जबकि ती निर्माणाधीन हैं।