मुजफ्फरनगर। पावर कारपोरेशन के बड़े बकायेदारों को अब झटका लगने जा रहा है। पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अधिकरियों को बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने और राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक बिजलीघर पर करीब 50 बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए कनेक्शन काटने के आदेश दिए हैं। वहीं भ्रष्टचार में लिप्त एसडीओ, जेई और कर्मचारियों को खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मेरठ पावर कारपोरेशन के एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने विकास भवन के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, एसडीओ और जेई आदि मौजूद रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों से राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कम राजस्व वसूली होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बिजलीघर पर करीब 50 बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए सूची तैयार की जाए। इसके बाद इन उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली की जाए। यदि उक्त बकायेदार धनराशि नहीं देते है तो उनके बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए।