मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने गुरुवार को ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा है। एआरटीओ विनीत मिश्र के नेतृत्व में पीटीओ इरशाद अली ने विभागीय टीम के साथ भोपा और जानसठ रोड पर विशेष अभियान चलाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए ओवर लोड सात वाहनों के चालान और तीन वाहनों को सीज किया गया है।

बुधवार की देर शाम डीएम ने परिवाहन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। डीएम के निर्देश पर एआरटीओ प्रशासन और पीटीओ ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है। टीम ने भोपा और जानसठ रोड पर इस अभियान को चलाया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोड सात वाहनों का चालान किया है और तीन वाहनों को सीज किया है। पीटीओ इरशाद अली ने बताया कि आगे भी इस अभियान को चलाया जाएगा। गुरुवार को हुई कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम को भी भेजी गई है।