नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. आईपीएल के 14वें एडिशन के ऑरेंज कैपधारी को चोटिल केएल राहुल की जगह टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के सामने ओपनिंग में रुतुराज और ईशान किशन के तौर पर दो विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में सीरीज के पहले टी20 में रुतुराज पर ईशान को तरजीह दी गई. रुतुराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर देखकर उनके फैंस आग-बबूला हो गए. सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई को प्रतिभावान ओपनर के करियर को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.

इससे पहले, विंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी रुतुराज गायकवाड़ स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें किसी भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. रुतुराज ने आईपीएल के 14वें एडिशन में चेन्नई सुपरकिंग्सकी ओर से खेलते हुए 16 मैचों में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सीएसके ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रीटेन किया था.

सोशल मीडिया पर फैन ने लिखा, ‘ बीसीसीआई रुतुराज के करियर को बर्बाद कर रहा है.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘ बीसीसीआई, प्लीज ऑरेंज कैपधारी और महाराष्ट्र की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का करियर खत्म ना करें.’ रुतुराज ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी ढेरों रन बनाए थे.

BCCI ruining Ruturaj’s career 👎 pic.twitter.com/tnDGIpAIED

— The MSDian Girl 💛 (@themsdiangirl7) February 16, 2022

Bcci is ruining ruturaj carrier.
Why are picking him if he doesn’t gonna selected#INDvWI pic.twitter.com/DfYc42k3TV

— Ravi mishra™ (@ravi07_mishra) February 16, 2022

Well @BCCI ,team india management and our honourable skipper @ImRo45 ignored @Ruutu1331 yet another time . These stats aren’t enough to be the part of first 11 players of this nation

Well if you don’t want him to play then just release him nd let him play domestic#Ruturaj pic.twitter.com/7P9wyaohkC

— Sumit 🇮🇳 (@innocent2904) February 16, 2022

24 साल के ओपनर गायकवाड़ ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। दाएं हाथ के इस उदीयमान बल्लेबाज ने भारत के प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में चार शतक जड़े थे. उन्होंने इस दौरान एक सीजन में सर्वाधिक शतक जड़ने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.