नई दिल्ली। आईपीएल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। साल 2008 में शुरु होने वाली इस लीग की व्यूअरशिप में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पुरस्कार के मामले में भी इस लीग ने सभी का ध्यान तेजी से आकर्षित किया है।
इस लीग के प्रत्येक सीजन में फ्रेंचाइजी मोटी रकम की बोली लगाकर देश-विदेश के खिलाड़ियों को खरीदती है। वहीं सीजन के खत्म होने तक जीतने वाली टीम से लेकर लीग स्टेज में बाहर होने वाली टीम तक को पुरस्कार के रूप में करोड़ो सो लाखों रुपये मिलते हैं।
इस लीग के पहले दो सीजन में विजेता टीम को पुरस्कार के तौर पर 4.8 करोड़ रुपये दिए गए थे, वहीं उपविजेता टीम को 2.4 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले सीजन में विजेता टीम गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स को 13 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2023 में इनाम के तौर पर कुल 46.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15-15 लाख रुपये और टूर्नामेंट के इमर्जिंग खिलाड़ी को 20 लाख रुपये मिलेंगे। इस सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को 12 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 28 मई को खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने से पहले क्वालिफायर-1 मुकाबले में सीएसके ने जीटी को 15 रनों से हराया था। वहीं क्वालिफायर-2 मुकाबले में जीटी ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही। चेन्नई और गुजरात के बीच अबतक चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने एक तो बाकी के तीन मुकाबले गुजरात ने जीते हैं।