मुजफ्फरनगर। जनपद की चरथावल विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में तकरार की खबरों को लेकर रालोद नेताओं ने बडा बयान दिया है। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि चरथावल विधानसभा के अन्तर्गत बघरा में 20 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की परिवर्तन संदेश रैली ऐतिहासिक होगी।

आज दोपहर सरकुलर रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में रालोद के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार के बीते कार्यकाल में प्रदेश के हर वर्ग को परेशानी, समस्या और उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं मिला है। रालोद की यह परिवर्तन रैली भाजपा के कुशासन और किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में है।

20 नवंबर को बघरा के कल्याणकारी इण्टर कॉलेज के मैदान में जयंत चौधरी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी मजबूती से तैयारी में जुटा है और इसके लिए गांव गांव जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई और अन्य नीतियों के कारण जनता में भाजपा के प्रति भारी आक्रोश है।

गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यह हाईकमान के स्तर का मामला है, इतना तय है कि यह चुनाव पार्टी गठबंधन में ही लड़ेगी। चरथावल विधानसभा सीट पर गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ तकरार की खबरों को निराधार बताते हुए प्रभात तोमर ने कहा कि पार्टी जनपद की सभी सीटों पर गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो

प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री चौ. योगराज सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व प्रमुख रंजनवीर सिंह, पराग चौधरी, वेदपाल ठेकेदार, ओंकार ठेकेदार, चमार माधोराम शास्त्री सहित अन्य रालोद नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।