नई दिल्ली. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद वे एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाये हैं। लेकिन आने वाले दिनों में ईशान भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार इस स्टार खिलाड़ी को लोगों ने बीच सड़क पर लात घूंसे से मारा था।

2016 में जब ईशान भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान थे तब उनके साथ एक हादसा हुआ था। जिसके चलते उन्हें लोगों के पीटा था। दरअसल ईशान किशन अपने पिता के साथ कार से कहीं जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी और तभी संतुलन बिगड़ गया। कार सीधा ऑटो रिक्शा से जा टकराई। जिसके चलते ऑटो में बैठे लोगों को चोट आ गई। आसपास खड़ी भीड़ ने ईशान और उनके पिता को सबक सीखाने का सोचा और उनकी पिटाई कर दी। लोगों ने ईशान को गाड़ी से निकाल कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि मामूली कार्यवाही के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ईशान किशन ने पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर सिर्फ 6 रन ही बनाए। इस मैच के बाद उनके ऊपर काफी दवाब था, लेकिन उन्होंने तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ इस दवाब को कम किया है। उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके देखने को मिले। ईशान ने तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ मिलकर 140 रन की साझेदारी भी की, लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

ईशान किशन ने भारत के लिए अभी तक 19 टी20 और 6 वनडे मैच खेले हैं, इन टी20 मैचों में उन्होंने 30.17 की औसत से 543 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं वनडे मैचों में उन्होंने अभी तक 28.80 की औसत से 144 रन ही बनाए हैं।