मुजफ्फरनगर।  कुंभ स्नान करने जाना जिले के लोगों के लिए आसान हो गया है। परिवहन निगम ने कुंभ जाने के लिए व्यवस्था बनाई है। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी नही होगी। आसपास क्षेत्र में रहने वाले 30 से 35 श्रद्धालु एकत्र होने पर उन्हें बस में कुंभ स्नान करने ले जाया जाएगा। महाकुंभनगर में गंगा स्नान के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शासन के आदेश पर परिवहन निगम व रेलवे ने व्यवस्था बनाई है। कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंजाब से वाया मुजफ्फरनगर होकर तीन ट्रेन गुजरेंगी। इसके अलावा परिवहन निगम ने भी व्यवस्था बनाई है।

मुजफ्फरनगर से कुंभ मेले में 117 रोडवेज बस जाएंगीं। 20 जनवरी से इन बसों का जाना शुरू हो जाएगा। 110 बसों को चार चरणों में भेजा जाएगा। शेष सात बसें बाद में भेजी जाएंगीं।

इन्होंने कहा: परिवहन निगम के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि कुुंभ में पहुंचने पर भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही होगी। वहां पर मुजफ्फरनगर डिपो का अस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा। वहां पहुंचने पर श्रद्धालुओं की मदद की जाएगी।