मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में पुलिस की जीप के बोनट पर बैठकर फोटो शूट करके इंटरनेट मीडिया पर डालना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

इंसपेक्टर मंसूरपुर महावीर सिंह ने बताया कि विगत रविवार को थाना पुलिस क्षेत्र के गांव जड़ौदा में एक मामले में पुलिस पूछताछ के लिए गई थी। पुलिसकर्मी पूछताछ करने एक मकान पर गए तो तभी गांव के ही अमान पुत्र निसार ने जीप के बोनट पर बैठकर अपने दोस्त से फोटोशूट करा लिया। आरोपित ने उसे एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग की धारा में चालान किया है।