उत्तर प्रदेश| देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा आदि में काफी अधिक बरसात हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि विदर्भ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है, जिसके बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां कम होने लगी हैं। वहीं, पूर्वी भारत की बात करें तो दो दिन के बाद 29 जुलाई से भारी बारिश में कमी आएगी। कल से पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश शुरू होने वाली है।

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 27-31 जुलाई, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27-29 जुलाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28-31 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर में 27 व 28 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य भारत की बात करें तो 27-29 जुलाई के बीच तेज बारिश का अलर्ट है। विदर्भ में 27 जुलाई को मूसलाधार बारिश होगी।

वहीं, छत्तीसगढ़ में 27 और 28 जुलाई, विदर्भ में 28 जुलाई को तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वेस्ट इंडिया की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 27-29 जुलाई, गुजरात में 27 और 28 जुलाई व मराठवाड़ा में 27 जुलाई को भारी बरसात होने वाली है। इसके अलावा, मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग ने कहा है कि तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 27 और 28 जुलाई, रायलसीमा और दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक में 27 जुलाई को भारी बारिश होगी। पूर्वी भारत की बात करें तो ओडिशा में 27-31 जुलाई, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 27-29 जुलाई, झारखंड में 29-31 जुलाई और बिहार में 30 व 31 जुलाई को तेज बारिश का अलर्ट है। पूर्वोत्तर भारत में 27-31 जुलाई के बीच तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।