मुजफ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा में आज दोपहर एक युवक ने पड़ोसी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मामला एक तरफा प्रेम का बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी अरविंद की पत्नी मुनेश (40 वर्ष) बुधवार दोपहर को खेत में काम करने के लिए गई थी। वहीं पर पड़ोस के ही रहने वाले युवक राहुल ने उसकी कमर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ खतौली आरके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में मामला एक तरफा प्रेम का है। हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्ष पड़ोसी और एससी समाज से हैं।