मुजफ्फरनगर/मीरापुर। केंद्र सरकार ने सम्मेद शिखर पर्वतराज पर मांस मदिरा पर रोक लगा दी है। विवादित नोटिफिकेशन को भी रोक दिया है। निर्णय से उत्साहित जैन समाज ने आंदोलन स्थगित कर दिया। जैन समाज का कहना है कि ने आंदोलन स्थगित किया है, लेकिन समाप्त नहीं किया है।
भारतीय सकल जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि आज की यह आंशिक जीत जैन समाज की एकजुटता की जीत है। इस मौके पर पंकज जैन, राजेश जैन गर्ग, प्रवीण जैन, विप्लव जैन, रोहित जैन, आशीष जैन, नितिन जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, विक्की जैन, प्रदीप जैन, रविन्द्र जैन ने विचार रखे। उधर, मीरापुर में मेन बाजार चौक पर एक दूसरे को मिठाई बाटकर खुशी मनाई। इस दौरान पवन जैन, राकेश जैन, निरंजन जैन, अतुल जैन, पीयूष जैन, शुभम जैन, नितिन जैन, विशाल जैन आदि मौजूद रहे।

जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले संथारे पर कानून बनाया, गिरनार पर आश्वासन इसी दल की सरकार ने गुजरात में दिया था। जब तक विवादित नोटिफिकेशन रद्द नहीं हो जाता शिखरजी प्रकरण पर हमारी नजर बनी रहेगी। शिखरजी को दूसरा गिरनार नहीं बनने देंगे।