मुजफ्फरनगर। पहले मुजफ्फरनगर दंगे और अब किसान आंदोलन से बुढ़ाना विधानसभा सूबे की सियासत के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है। बिखराव को रोक लिया जाए तो जाट-मुस्लिम समीकरण सबकी रणनीति पर भारी है। लंबे समय तक खतौली विधानसभा का हिस्सा रहे इसी क्षेत्र से किसान राजनीति की हुंकार उठती है। राजनीतिक जागरूकता और सक्रियता बुढ़ाना क्षेत्र में खूब है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की सर्वसमाज में स्वीकार्यता सामाजिक ताने-बाने की मजबूती का उदाहरण बनती है।

परिसीमन हुआ तो खतौली से बुढ़ाना पहुंचे जाट
साल 2012 में खतौली के परिसीमन से बुढ़ाना विधानसभा बनीं तो जाट क्षत्रप बुढ़ाना पहुंच गए। खतौली गैर जाट सीट बन गई। हर राजनीतिक दल में जाट और मुस्लिम ही बुढ़ाना से टिकट की दावेदारी करते हुए नजर आते हैं।

बालियान और गठवाला खाप की हिस्सेदारी
बुढ़ाना विधानसभा सीट पर खापों का पेंच भी है। बालियान खाप का केंद्र सिसौली और सोरम इसी विधानसभा में है, जबकि गठवाला के फुगाना और खरड़ थांबे भी हिस्सेदार हैं। खापों की राजनीति भी यहां प्रभावशाली रही है।

भाकियू को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज
बुढ़ाना विधानसभा सीट पर भाकियू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की आवाज भी महत्वपूर्ण है। रालोद से दो बार विधायक रहे राजपाल बालियान भाकियू में सक्रिय रहे हैं।

पार लगाएगी किसकी किश्ती, मुस्लिमों की 12 बस्ती
बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, शिकारपुर, बसी, पलड़ी, उमरपुर, मदीनपुर और आदमपुर समेत 12 मुस्लिम बाहुल्य गांव 12 बस्ती के नाम से जाने जाते हैं। देखने वाली बात यह होगी कि यहां से इस बार किसकी किश्ती पार लगेगी। मुस्लिम नेता गुलाम मोहम्मद जौला मुस्लिम राजपूत बिरादरी के 52 खाप के चौधरी है, वह भी इसी क्षेत्र के मतदाता है।
खतौली का हिस्सा रही बुढ़ाना सीट पर हुए सिर्फ पांच चुनाव

साल सीट विधायक पार्टी
1952 बुढ़ाना पश्चिमी श्रीचंद कांग्रेस
1957 बुढ़ाना पश्चिमी असगर अली निर्दलीय
1962 बुढ़ाना विजयपाल सिंह सीपीआई
2012 बुढ़ाना नवाजिश आलम सपा
2017 बुढ़ाना उमेश मलिक भाजपा
परिसीमन में फिर कभी नहीं बनाई गई शिकारपुर सीट
साल सीट विधायक पार्टी
1957 शिकारपुर राजेंद्र दत्त कांग्रेस
1962 शिकारपुर शुगनचंद कांग्रेस
जानिए, बुढ़ाना विस के यह तथ्य
कुल मतदाता 375073
पुरुष मतदाता 202786
महिला मतदाता 172280
मंगलामुखी 07
किस उम्र के कितने मतदाता

उम्र वोटर
18-19 4616
20-29 92465
30-39 98510
40-49 69067
50-59 54633
60-69 32244
70-79 16888
80-89 5542
90-99 1038
80 प्लस 6650
100 प्लस 70

किसान के मुद्दे और बालियान मंत्री
बुढ़ाना में खेती-किसानी बड़ा मुद्दा है। भुगतान, बिजली दरें, सडक़ें, कानून व्यवस्था मुद्दा है। केंद्रीय पशुपालन मंत्री डॉ. संजीव बालियान इसी क्षेत्र के गांव कुटबा के रहने वाले हैं।