मुज़फ्फरनगर।   रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। भाजपा अध्यक्ष ने उनका एनडीए में स्वागत किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद एनडीए में रालोद का शामिल होना तय हो गया है। वहीं, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है। उन्होंने लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है।