मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनावों के बाद आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कहा कि जनता द्वारा दिया गया फैसला उन्हें स्वीकार है।

पूर्व विधायक नूरसलीम राणा के निवास पर एक निजी समारोह में शामिल होने आए जयंत चौधरी ने एएसबी न्यूज इंडिया एप के निदेशक एवं दैनिक अमरीश समाचार बुलेटिन के सह सम्पादक अमरीश बालियान से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों को पार्टी समझने की कोशिश कर रही है। जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने का जो जनादेश दिया है वह उन्हे स्वीकार है।

जयंत चौधरी ने कहा कि वह 26 मार्च को लखनउ में सभी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद द्वारा इस्तीफा देते हुए लगाए गए आरोपों पर जयंत चौधरी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अपने राज्यसभा जाने की खबरों के संबंध में पूछे गए सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि अभी यह सिर्फ खबरें है, चुनाव जून में होना है। इससे पहले जयंत चौधरी आज सुबह बुढाना विधानसभा क्षेत्र के गांव शौरम पहुंचे, जहां उन्होने पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशपाल के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।