मुजफ्फरनगर। सिसौली में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11वीं पुण्यतिथि को आज जल, जंगल, जमीन बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मुख्यालय किसान भवन, सिसौली में आयोजित किया जा रहा है।

पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगा गया है। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि देने सिसौली पहुंच चुके हैं। जनपद में आगमन पर रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी का जिले में प्रवेश करते ही लालूखेडी में जोरदार स्वागत किया।