मुजफ्फरनगर। मोरना में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद जयंत सिंह ने कहा कि गन्ने का भुगतान नहीं होने से किसान अपने बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दे पा रहे हैं। देश के हालात खराब है और किसान लगातार कर्जदार होता जा रहा है। देश का युवा बेरोजगार के चलते अवसाद में है। भाजपा सरकार के सभी वायदे झूठे निकले हैं। किसान के ट्रैक्टर देखकर देखकर भाजपा सरकार का माथा गर्म हो गया होगा। केंद्र में हमारी सरकार बनवा दो, मोरना मिल विस्तारीकरण हम कराएंगे।
मोरना मिल का विस्तारीकरण तीन गुना हो वह भी कम है, यहां का किसान गन्ने की भरपाई कर देगा। मोरना चीनी मिल परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में जयंत सिंह ने कहा कि देश में नौजवान चिंताओं से घिरा हुआ है। सरकार ने किसान के ट्रैक्टर सीज करने व सवारी ढोने को लेकर जुर्माना लगाने का कानून बनाया है।
कमजोर का साथ देना ही हमारा संस्कार है। किसान खुद लकीर बनाता है खुद तोड़ता है। किसान खुशहाली लाता है। नौजवानों का खून गर्म है, सरकार की नींव को हिला देगा। आंदोलन का वक्त आएगा संवाद और विचार मजबूत रखें। किसान, मजदूर और व्यापारी का एक होना मजबूती प्रदान करेगा। सरकार जब टैक्स लगाती है तो दिल्ली जैसी सुविधा मुजफ्फरनगर को भी मिले। चुनाव के दौरान युवाओं की बेइज्जती करने में सरकार जुटी है। हमारी सरकार बनवा दो, अग्नि वीरों की नौकरी हम पक्का कर देंगे।
भारतीय संस्कृति की विरासत को जिंदा रखने के लिए हमें शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा लानी होगी। आप हमें ताकत दो हम मोरना मिल का विस्तारीकरण कराकर ही दम लेंगे। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने कहा सबको एक होना होगा।
किसान रैली में जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, विधायक राजपाल बालियान, विधायक चंदन चौहान, विधायक अनिल कुमार, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक अशरफ अली, विधायक गुड्डू विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कमल गौतम, रमा नगर, संगीता , देवेंद्र मलिक ने विचार रखे। प्रधान भूपेंद्र राठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौधरी, संजय राठी, कृष्णपाल राठी, सुधीर भारतीय, प्रधान रविंद्र छोटा, अमित ठाकरान, जगपाल प्रधान, आबिद प्रधान, सुंदर गुर्जर, ललित सहरावत, अभिषेक चौधरी और राजेश चेयरमैन मौजूद रहे।
रालोद अध्यक्ष ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में खट्टर सरकार यूपी के किसानों को धान के नाम पर तंग कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं तीनों कानून हम लाए थे, जबकि देश आजादी के बाद किसान किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकता है। यह प्रावधान हमारे संविधान में लिखा है। दूसरे राज्यों को अपनी फसल बेचने जा रहे किसानों के ट्रैक्टर को सरकार जब भी रोकेगी तो हमारे हजारों ट्रैक्टर उनकी मदद के लिए जाएंगे।
भोपा गंग नहर पुल पर गांव माजरा धीराहेड़ी निरंजनी कादीपुर बेहड़ा थ्रू जोली रहकड़ा भोपा आदि के किसानों ने ने रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह पर जोरदार नारेबाजी कर फूलों की वर्षा की। जगह जगह पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। गांव करहेड़ा, अथाई, यूसुफपुर ककराला के जोश से भरे युवाओं ने ट्रैक्टर व दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं ने बस की छत और ट्रैक्टर ट्रॉली पर खड़े होकर खड़े कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर यात्रा में जोश भर दिया।