मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मीरपुर उपचुनाव में आरएलडी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने जगह-जगह जनसभाएं कीं। उन्होंने मीरपुर में शुगर मिलों की स्थिति को लेकर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की और क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। जयंत ने कहा कि मीरपुर में तीन शुगर मिलें हैं, जहां पर गन्ने के भुगतान को लेकर कोई समस्या नहीं है, और मोरना शुगर मिल के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष बजट आवंटन किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

चुनाव की तारीख बदलने के मुद्दे पर जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। जयंत ने कहा कि लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने का मौका मिलना चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। उन्होंने गंगा स्नान के महत्व को बताते हुए कहा कि यह ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक बड़ा पर्व है और इसका सम्मान होना चाहिए।

जयंत ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने चुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लेकर गंगा स्नान जैसे धार्मिक आयोजन का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह जनता का त्यौहार है और इसका महत्व समझने की जरूरत है। जयंत ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे इस अपमान का चुनाव में जवाब दें और लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान सुनिश्चित करें।