मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खतौली में सपा-रालोद गठबंधन पर जमकर वार किए। सीएम ने मुजफ्फरनगर दंगों में सपा के साथ ही रालोद को भी लपेट दिया। सीएम के इस बयान पर जयंत चौधरी ने भी कडी प्रतिक्रिया दी। सीएम योगी ने जहां आज एक बार फिर अपना गर्मी वाला बयान दोहराया तो जयंत चौधरी ने भी इसका जवाब दिया।

खतौली विधानसभा सीट पर हो एक उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन और जमकर भड़ास निकाली तो वही राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नुक्कड़ सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर पलटवार किया। नीचे क्लिक कर देखें जयंत चौधरी के पलटवार के बयान का पूरा वीडियो

जयंत चौधरी ने कहा कि वह एक प्रदेश के मुखिया हैं उन्हें यह सोचना चाहिए कि आज भी वोट मांगने आए हैं कम से कम आज तो मीठी बात कर ले। वह आज भी बुलडोजर और ठोकने की बात करते हैं उन्होंने कहा कि बुलडोजर की चाबी तो मुजफ्फरनगर के किसानों के हाथ में है और यह चाबी ज्यादा दिन उनके हाथ में नहीं रहने वाली।

जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना किसान परेशान है क्या मुख्यमंत्री चीनी नहीं खाते उन्हें किसानों की चिंता नहीं है मैंने पहले ही कहा था कि आज मुख्यमंत्री खतौली में आ रहे हैं और वह केवल पलायन और दंगे की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि क्या था कैराना और कांधला में पलायन वह पहले ही साफ हो चुका था वह आदरणीय हुकुम सिंह जी जो आज हमारे बीच में नहीं है उनके द्वारा एक उठाया गया मामला था जिसकी वजह से आज तक उनका परिवार फिर कैराना से चुनाव नहीं जीत पाया।

उन्होंने कहा कि आज उनसे कुछ किसानों ने मुलाकात की है उन्होंने गन्ने की पर्ची हमें दिखाई है जिस पर अभी तक मूल्य घोषित नहीं किया गया है सरकार के लिए यह सबसे बढ़िया मौका था कि कम से कम किसानों के गन्ने की कीमत बढ़ा देते तो कुछ ना कुछ फायदा होता अपराधी को चुनाव लड़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक सेंगर जी के साथ इन्होंने मंच साझा किया इसके अलावा बहुत सारे अपराधिक छवि के लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी में हैं उन्होंने विक्रम सैनी का नाम न लेते हुए कहा कि यह भी तो अपराध के मामले में ही हटे हैं सरकार के पास तमाम तरह की इंटेलिजेंस होती है तमाम तरह की सूचनाएं होती है फिर टिकट क्यों दे दिया था।

खतौली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कवाल का बवाल समाजवादी पार्टी का कलंक है। उन्होने कहा कि यह सपा ओर उस समय की लोकदल गठबंधन सरकार की देन थी। सीएम योगी ने अपना गर्मी वाला बयान भी दोहराया। सीएम योगी की सभा के बाद जोहरा में एक सभा को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी इसका जवाब दिया। नीचे क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि खतौली क्रांतिकारियों की धरती है। जब कवाल का बवाल हो रहा था, महीनों तक कर्फ्यू लगा था। तब लोकदल के नेता कहां थे। जब हजारों हिंदुओं को जेल भेज दिया गया। तब ये पूछने नहीं आए थे। सपा का शासन तालिबान जैसा था। सबको साथ लेकर विकास के मार्ग पर अग्रसर है डबल इंजन की सरकार डबल इंजन की सरकार जितना विकास कर रही है, उतना पचास साल में भी नहीं हुआ। हमारा संकल्प है सबका साथ, सबका विकास लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का परचम कायम किया है। पहले राहगीरों की हत्या कर दी जाती थी। किसान खेत में जाने से डरते थे, बहनें और बेटियां खरीदारी के लिए नहीं जा पाती है। स्कूल-कॉलेज जाने से डरती थीं। अब बेटियां निडर हैं। कैराना में व्यापारी पलायन होने पर लोग मजबूर थे लेकिन अब पलायन नहीं हो रहा। अपराधी अपराध करने से डरते हैं। जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में उसे समझाएंगे।

सीएम योगी ने चौधरी चरणसिंह का जिक्र करते हुए कहा कि चौधरी साहब हमेशा गलत के खिलाफ खड़े रहे। कहा कि पहले गुंडा टैक्स की वसूली की जाती थी, अब कोई सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी देवी को वोट देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। कहा कि राजकुमारी देवी प्रधान पति के जेल में होने के बावजूद कवाल कांड के दौरान अपने मूल्यों को बरकार रखते हुए डटी रहीं।

सीएम योगी ने कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया राजनीति में शामिल होंगे तो आम जनता का जीना मुहाल कर देंगे। उत्तर प्रदेश में राजनीति का तुष्टिकरण भी नहीं होने देना है, आपराधिक प्रवृति के लोगों पर नियंत्रण करना जरूरी है और जो कुछ बचेगा उसे हमारा बुल्डोजर पूरा कर देगा।
कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचा है। यह भी कहा कि गंगनहर की दोनों पटरियो पर जल्द ही वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम सैनी की सदस्यता बहू-बेटियों के सम्मान के लिए गई है, कोई व्यक्तिगत मुकदमा उनके ऊपर नहीं था।

सीएम की जनसभा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश देवी भी पहुंचीं। कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी ने ने खतौली उपचुनाव में भाजपा को समर्थन दिया है। बता दें कि खतौली उपचुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है। मुजफ्फरनगर दंगे के मुकदमे में खतौली से दूसरी बार विधायक चुने गए विक्रम सैनी को सजा हुई, जिसमें उनकी सदस्यता चली गई। इसके बाद दोबारा चुनाव का मैदान सज गया है।