मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बुढाना क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना के बिजलीघर पर तैनात बिजली निगम के जेई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। कसेरवा गांव के निवासी नावेद चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि जेई ने बिजली कनेक्शन स्वीकृत करने के बदले जेई ने 4 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जिसके बाद एक सप्ताह बाद 10 हजार रुपये और मांगे गए।

नावेद चौधरी स्वास्थ्य जन सेवा ट्रस्ट कसेरवा के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि गांव के मोमीन ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। पहले जेई ने चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसके बाद एक सप्ताह बाद 10 हजार रुपये और मांगे गए। आरोपी ने पैसे लेने के बाद भी कनेक्शन जारी नहीं किया, जिससे नावेद चौधरी ने जेई को रिश्वत देते हुए उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण जेई को रिश्वत दे रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नावेद चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा और जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चीफ इंजीनियर पवन कुमार अग्रवाल ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा है कि वे मामले की जांच करा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद संबंधित जेई के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।