उधर, सहारनपुर में बीएसपी ने 18 और बीजेपी ने 14 में दम भरा। कांग्रेस ने छलांग लगा 13 सीटों पर दबदबा रखा। आजाद समाज पार्टी समेत कई निर्दलीय भी मजबूत रहे।
शामली में 19 सीटों में से बीजेपी चार पर मजबूत रही। पांच पर आरएलडी दो पर एसपी और बाकी पर निर्दलीय का परचम रहा।
बागपत में जिला पंचायत के बीस वॉर्डों में से 8 पर आरएलडी, 4-4 पर बीजेपी और एसपी, एक पर बीएसपी और तीन पर निर्दलीय जीते। बुलंदशहर, हापुड, अलीगढ, मथुरा ओर बरेली में किसे मिली कितनी सीट जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं