मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र में गृह कलह के चलते एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही करते हुए छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात नई मंडी क्षेत्र में जेल व सरवट फाटक के बीच एक युवक आती हुई ट्रेन के सामने अचानक पटरी पर लेट गया, ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को मामले की सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना नई मंडी पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से जब फोन में आई अंतिम कॉल के नम्बर पर कॉल की गई, तो मृतक की पहचान नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी 40 वर्षीय रवि कुमार पुत्र किरणपाल के रूप में हुई।
पुलिस से जानकारी पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रवि मजदूरी करता था और परिजनों से झगड़ा कर घर से निकला था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।