मुजफ्फरनगर. विधानसभा चुनाव से पहले जिले को बड़ी सौगात मिली है। 109 करोड़ की लागत से 113 मार्गों का शिलान्यास वर्चुअल तरीके से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को बड़ा लाभ होगा।लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य सपना विजय कश्यप, पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक प्रमोद उटवाल मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले में सड़कों का जाल बिछेगा और आम आदमी को सहूलियत होगी। प्रत्येक वर्ग के हित में भाजपा सरकार ने योजनाएं चलाई है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उमेश मलिक ने कहा कि सरकार का जिले की जनता को यह बड़ा तोहफा है। सपना विजय कश्यप ने कहा कि सड़के बनने से आम आदमी का जीवन सुगम बनता है। किसानों को सबसे अधिक सुविधा मिलेगी। भाजपा सरकार ने आमजन के लिए योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की है।