शामली। आखिरकार उत्तर रेलवे बोर्ड ने सुबह के समय शामली से लेकर दिल्ली तक एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन से सुबह 7.47 बजे ट्रेन रवाना हुई।

डेढ़ साल से ज्यादा समय पूर्व कोरोना की पहली लहर शुरू होने के बाद गत 22 मार्च 2020 को दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेलवे मार्ग समेत देशभर में सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर के बाद भी सिर्फ नाम मात्र की ट्रेनों का संचालन हो रहा है। संचालित होने वाली ट्रेनों में उदयपुर-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, शुक्रवार, रविवार, मंगलवार को सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलती हैं। सहारनपुर-शामली होकर दिल्ली जाने वाले वाली दो पैसेंजर ट्रेन, दिल्ली से शामली होकर सहारनपुर जाने वाली लाल पैसेंजर ट्रेन शामली सुबह 11 बजे, वापसी में सहारनपुर से चलकर शामली तीन बजे होकर दिल्ली पहुंचती है।

उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक डिंपी गर्ग की सिफारिश पर उत्तर रेलवे बोर्ड ने शामली से शाहदरा तक एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन आगामी एक अक्तूबर से संचालित करने का निर्णय लिया था। उत्तर रेलवे के यातायात निरीक्षक सुनील धीमान ने बताया कि शामली से शाहदरा तक चलने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन शामली रेलवे स्टेशन से सुबह 7.47 बजे चलकर बड़ौत, बागपत से होते हुए शाहदरा 10.13 मिनट पर पहुंचेगी। शाम के समय साढ़े पांच बजे शाहदरा से चलकर 7.36 बजे शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। प्रत्येक रविवार को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का अवकाश रहेगा।