एसओजी टीम व बुढ़ाना पुलिस की सयुंक्त मुठभेड़ में दो गोतस्कर घायल हो गए। जिनके कब्जे से बाइक व अवैध असलाह बरामद हुआ है। घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीओ विनय गौतम व कोतवाली प्रभारी रवेंद्र यादव के नेतृत्व में बुढ़ाना पुलिस व एसओजी टीम को गांव कुरथल के जंगल में गोकसी के मामले में वांछित चल रहे गोतस्कर आबिद के होने की सूचना मिली। पुलिस ने गोतस्कर की घेराबंदी की, तो गोतस्कर आबिद व उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। जिसमें वांछित गोतस्कर आबिद पुत्र यूसुफ व उसका साथी फुरकान पुत्र नसीर निवासी गांव फौलादनगर थाना दोघट जिला बागपत घायल हो गए। जिनके कब्जे से टीम ने एक बाइक, दो तमंचे, पांच कारतूस व दो खोखे बरामद किए गए। पुलिस ने घायल गोतस्करों को बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती कराया। गोतस्कर आबिद बुढ़ाना कोतवाली के तीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। फुरकान पर भी जनपद बागपत में गोकशी सहित तीन मुकदमें दर्ज है।